देहरादून। राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य के कार्यकर्ताओं ने आज विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया। वहीं प्रदर्शन के दौरान जबरन सचिवालय जाने की मांग पर अड़े कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिससे दो प्रदर्शनकारी घायल हो गये।
राष्ट्रीय जनता पार्टी सत्य के कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर के समय सचिवालय कूच किया। जिन्हें पुलिस ने सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगा कर रोक दिया। इस पर प्रदर्शनकारियों ने जबरन आगे बढ़ने की कोशिश की जिस पर उनकी पुलिस से नोक—झोंक हो गई। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस न लाठी बरसा दी जिससे दो कार्यकर्ताओ ंके सिर फूट गये।
प्रदर्शनकारियों द्वारा मांग की जा रही है कि 70 प्रतिशत उत्तराखंड के मूल निवासियों को रोजगार देने के लिए नियम का शीघ्र पालन कराया जाए। जब तक यह नियम पारित होता है तब तक 12वीं उससे कम पढ़े हुए युवाओं को 5 हजार, ग्रेजुएट बेरोजगारों को 10 हजार तथा पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को 15 हजार प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। हरिद्वार जनपद के जो गांव 10—15 किलोमीटर के दायरे में गंगा के किनारे स्थित हैं उनको झोटा—बुग्गी से रेत—बजरी आदि का खनन निजी कार्याे में इस्तेमाल करने तथा लिमिट निर्धारित कर बेचने की अनुमति दी जाए।
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा, सत्यवती राणा, रविंद्र कुमार सैनी, रामनिवास सिंह राणा, राजवीर गुर्जर, अजय वर्मा, प्रदीप, प्रकाश, सौरव, संजय बाल्मीकि, कुलदीप तथा रोहित आदि शामिल रहे।