ऋषिकेश ने होटल किराए में पूरे देश को पीछे छोड़ा

0
654

नई दिल्ली। कंसल्टिंग फर्म Hotelivate की मानें तो देश में 2021-22 के दौरान सबसे महंगे होटल रूम ऋषिकेश में थे। इसकी कैलकुलेशन `रेवन्यू पर अवेलेबल रूम’ के आधार पर होती है। Hotelivate ने यह सर्वे केवल ब्रांडेड होटल्स के मामले में किया है। इस सर्वे में देश के करीब 1300 ब्रांडेड होटल्स को शामिल किया गया और केवल वही शहर इसमें चुने गए, जहां कम से कम 5 ब्रांडेड होटल्स हैं। दरअसल, कोविड-19 ने भारत में होटलों की डिमांड में भारी बदलाव किया है। कोविड-19 से पहले 2018-19 तक भारत में सैर सपाटे, मस्ती वाले शहरों के साथ ही दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों के होटलों का बोलबाला था। लेकिन अब 2021-22 में लोगों ने टॉप-15 शहरों की तस्वीर तो बदल ही दी है, साथ ही कभी सबसे महंगे रहे शहरों में होटलों के कमरों के किराए भी कम हो गए हैं। अगर 2018-19 की Hotelivate की लिस्ट की तुलना 2021-22 से की जाए तो कुछ ऐसी तस्वीर नजर आती है।


2018—19 के सबसे महंगे शहर व किराया :-
उदयपुर 7849, मुंबई 6450, गोवा 5768, शिमला5315, नई दिल्ली 4997, मसूरी 4836, गुरुग्राम 4453, वाराणसी 4 255, बेंगलुरु 4206, आगरा 4067, कोलकाता 4062, नोएडा 4015, हैदराबाद 3764, जोधपुर 3721, चंडीगढ़ 3713


2021—22 के सबसे महंगे शहर व किराया :-

ऋषिकेश 10042, उदयपुर 6412, रणथम्बौर 6291, कुमाराकोम 5659, शिमला 5634, मसूरी 5312, श्रीनगर 5259, गोवा 4890, कोवलम 4295, चंडीगढ़ 3421, जोधपुर 3385, लोनावला 3260, मुंबई 3079, नई दिल्ली 2997 जैसलमेर 2836
इस लिस्ट को देखकर साफ हो जाता है कि किस तरह से बिजनेस फोकस्ड शहरों की जगह अब घूमने फिरने वाले शहरों ने ले ली है, जिसमें धार्मिक नगरी ऋषिकेश ने टॉप किया है।
इस लिस्ट में कुछ दिलचस्प बदलाव भी देखने को मिले हैं, जैसे – जिन शहरों के होटलों का किराए के लिहाज से 2018-19 में दबदबा था, वहां पर किराए 3 साल पहले के मुकाबले घट गए हैं। होटलों के किराए के लिहाज से मुंबई जहां दूसरा सबसे महंगा शहर था, वहीं अब ये 13वें नंबर पर लुढ़क गया है। नई दिल्ली भी पांचवें से 14वें नंबर पर लुढ़क गया है। श्रीनगर, विक्की कौशल व कैटरीना की शादी के बाद टूरिज्म बढ़ने से रणथम्बौर और कोवलम पहली बार महंगे होटलों के मामले में टॉप 15 में आए हैं। दिल्ली-एनसीआर के शहरों नोएडा और गुरुग्राम के साथ ही आगरा भी टॉप 15 से ही बाहर हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here