देहरादून। डालनवाला क्षेत्र में हुई रिटायर्ड फारेस्ट अधिकारी की हत्या का खुलासा करते हुए एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हत्यारोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से हत्यारोपी पर 25 हजार का ईनाम घोषित था।
बता दें बीते 2 अप्रैल को करनपुर क्षेत्र में वन विकास निगम से रिटायर्ड हुए सुरेन्द्र जायसवाल का शव उनके निर्माणाधीन घर पर पड़ा मिला था। जिसकी जांच शुरू हुई तो काफी समय तक पुलिस हत्या के कारणों को भी न जान सकी। इस मामले में तत्कालीन चौकी प्रभारी पर भी गाज गिरी थी। जब हत्यारा काफी दिनों तक पकड़ में नहीं आया तो पुलिस प्रशासन द्वारा उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया गया था। पिछले कई दिनों से हत्यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा इस मामले में राहुल राज नामक व्यक्ति को आज दोपहर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के पीछे वजह क्या रही इस बारे में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।