महाराष्ट्र के राम भक्तों ने राम लला को अर्पित की 80 किलो वजन, 7 फीट लंबी तलवार

0
432


अयोध्या। महाराष्ट्र के भक्तों ने अयोध्या के राम मंदिर में रामलला को एक अनोखा उपहार दिया है। उपहार, एक विशाल तलवार है। इसकी लंबाई 7 फीट 3 इंच है और इसका वजन 80 किलो है। ये तलवार भक्तों की भगवान राम लला के प्रति गहरी भक्ति और श्रद्धा को उजागर करती है। तलवार लेकर आए भक्तों में से एक नीलेश अरुण साकार ने बताया कि अगल तलवार को बारीकी से देखा जाए तो आपको मालूम पड़ेगा कि इसे खड़क भगवान विष्णु नारायण को समर्पण के साथ बनाया गया है। उनके सभी ‘दशावतार’ को इसमें शामिल किया गया है। तलवार स्टील से बनी है और हैंडल पीतल से बना है। साथ ही इसमें सोने का आवरण चढ़ा हुआ है।22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से ही भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं। आज तीसरे दिन भी मंदिर में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक ही दिन में राम भक्तों की तरफ से 3।17 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here