राशन वितरण घोटाले के आरोपी की फिल्म में राखी सावंत ने किया था आइटम डांस

0
405


कोलकाता। राशन वितरण घोटाले में कोर्ट ने ज्योतिप्रिय मल्लिक को 6 नवंबर तक 10 दिनों तक ईडी हिरासत का निर्देश दिया, लेकिन वह बीमार पड़ गए हैं और उनकी जांच चल रही है। इस बीच राशन वितरण घोटाले का बॉलीवुड कनेक्शन सामने आया है। इसी मामले में गिरफ्तार बकीबुर रहमान के बारे में और भी सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है। उनकी फिल्म में बॉलीवुड स्टार राखी सावंत और पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी ने एक्टिंग की थी। कुछ दिन पहले प्रभावशाली व्यवसायी और चावल मिलों के मालिक बकीबुर रहमान को ईडी ने गिरफ्तार किया था। बाकीबुर पर राशन का सामान खुले बाजार में बेचकर अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है। अब बकीबुर रहमान के बारे में और भी सनसनीखेज जानकारी सामने आ रही है। उन्होंने फिल्मों में भी निवेश किया। बकीबुर द्वारा मैंग्रोव नामक फिल्म का निर्माण किया गया था। वहां पार्थ चटर्जी की गर्लफ्रेंड अर्पिता मुखर्जी ने भी अभिनय किया था। इतना ही नहीं फिल्म में राखी सावंत एक आइटम डांस में भी नजर आई थीं।
यानी सिर्फ चावल मिलों के मालिक, चावल मिलों या होटल व्यवसायी के रूप में ही नहीं, बाकिबुर ने फिल्मों में भी पैसा लगाया था। यह फिल्म जून 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राखी सावंत, अर्पिता मुखर्जी के अलावा कई और जाने-पहचाने चेहरे भी नजर आए थे। फिल्म के विभिन्न गीतों को कोलकाता और मुंबई के कई प्रसिद्ध संगीतकारों ने भी अपनी आवाज दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here