प्रोफेसर ने की छात्रा के साथ छेड़छाड, मुकदमा दर्ज

0
374

बागेश्वर। गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार—तार करने का एक मामला बागेश्वर से सामने आया है। यहां राजकीय स्नातकोत्तर महाविघालय बागेश्वर में बीए सेकेंड सेमेस्टर की एक छात्रा ने अपने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिससे आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज परिसर में जोरदार हंगामा करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया है वहीं महाविघालय प्रशासन द्वारा भी इस मामले की जांच करने हेतू समीति का गठन किया गया है।
जानकारी के अनुसार कुमाऊं केसरी पंडित बद्रीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविघालय बागेश्वर में बीए की एक छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने असाइनमेंट जमा करने के दौरान उसके साथ छेड़खानी की है। छेड़खानी की शिकायत छात्रा ने कॉलेज प्रशासन से भी की, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि सुनवाई न होने पर गुस्साये छात्रों इस मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने प्रोफेसर को सस्पेंड करने की मांग की। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी कॉलेज में पहुंची और छात्रों को समझा बुझा कर शांत किया। पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, विभाग ने भी इस मामले में जांच हेतू एक समीति का गठन किया है। इसके अलावा जांच पूरी होने तक आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को द्वाराहाट अटैच कर दिया है। लेकिन छात्रों की मांग है कि असिस्टेंट प्रोफेसर निष्कासित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here