पुजारी के साथ मारपीट कर लगाई आग, 10 लोग हिरासत में

0
191


राजसमंद । राजस्थान में एक बार फिर से पुजारी को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना इलाके में कामली घाट स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने एक मंदिर है। इस मंदिर की जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। रविवार देर रात लगभग 8 से 10 लोग पुजारी की दुकान में जबरदस्ती घुसे और पुजारी से हाथापाई की। इसके बाद उन्होंने पुजारी को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज अस्पताल में जारी है। इस बीच पुजारी की पत्नी भी मौके पर पहुंच गई और पुजारी को बचाने की कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हो सकीं और खुद भी आग की चपेट में आ गईं।
जानकारी के मुताबिक, आग की चपेट में आने की वजह से पुजारी के शरीर का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा जल गया है और वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है। राजसमंद के एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि जमीन विवाद का केस पहले से कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच आरोपियों ने पुजारी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। एसपी सुधीर चौधरी ने आगे कहा कि वारदात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और 10 लोगों को हिरासत में लिया। घटना के बारे में पुजारी के बेटे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त वो सभी खाना खा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here