गुमशुदा बच्चे की तलाश मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, लोगों ने लगाया सड़क पर जाम

0
527

देहरादून। तीन दिन से बच्चे के लापता होने पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना किये जाने से आव्रQोशित परिजनों ने क्षेत्रवासियों के साथ सडक पर टायर जलाकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर एसपी सिटी भी पहुंच गयी। बच्चे के अपने मां के पास बिहार पहुंचने की सूचना मिलते ही लोगों ने जाम खोल दिया।
आज यहां गांधी ग्राम के सैकडों लोग लक्ष्मण चौकी पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। क्षेत्रवासियो का कहना था कि गांधी ग्राम निवासी विजय सिंह का 11 साल का बेटा व्रिQश 15 जुलाई से गायब है तथा उसकी गुमशुदगी लक्ष्मण चौक चौकी में दर्ज करा दी थी। आज तीन दिन होने के बाद भी पुलिस ने अभी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया उल्टे पीडित परिवार को ही परेशान कर रहे हैं। विजय सिंह ने बताया कि उसका बेटा15 जुलाई को कहीं चला गया था तथा उसने उसको काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था और पुलिस के द्वारा भी कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिल रहा है। जिसके चलते उनको जाम लगाने को मजबूर होना पडा। जाम की सूचना मिलते ही कोतवाल विघाभूषण नेगी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन क्षेत्रीय लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद तृप्ति जाटव, क्षेत्रीय पार्षद मनोज जाटव भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस से बातचीत कर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनका आरोप था कि पुलिस द्वारा बच्चे के पिता से अभद्रता की गयी है। जाम की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सरिता डोभाल मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत की। अभद्रता की बात पर उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया। एसपी सिटी ने जाम लगा रहे लोगों को समझाया कि वह पुलिस को काम करने दें पुलिस गांधी ग्राम से लेकर रेलवे स्टेशन तक व आईएसबीटी तक लगे सारे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। बच्चे के बारे में जैसे ही कोई सूचना मिलेगी वह उनको उससे अवगत करा देंगे। इसी दौरान लक्ष्मण चौक चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि व्रिQश अपनी मां के पास बिहार पहुंच गया है। बच्चे के पिता विजय सिंह ने भी लोगों के बीच पहुंचकर इस बात की पुष्टि कर दी कि बच्चा अपनी मां के पास सकुशल बिहार पहुंच गया है। जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया। सम्पर्क करने पर लक्ष्मण चौक चौकी प्रभारी संजय रावत ने बताया कि बच्चे को बिहार से लाने के लिए एक टीम बिहार भेजी जा रही है तथा बच्चे के मिलने के बाद ही इस बात का पता चलेगा कि बच्चा स्वंय बिहार चला गया था या फिर उसको यहां से कोई लेकर गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here