ओटीटी, सोशल मीडिया व फिल्मों के दुरुपयोग से बढ़ रही है पोर्नोग्राफी : बाबा रामदेव

0
123

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने फिल्म उद्योग पर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि ओटीटी, सोशल मीडिया, फिल्मों आदि के दुरुपयोग से पोर्नोग्राफी एक बड़ा व्यापार बन चुका है। योग गुरु का कहना है कि इससे बलात्कार केमामलों में इजाफा हुआ है. उनका कहना है कि यह स्वस्थ,समृद्ध,संस्कारवान भारत बनाने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है। बाबा रामदेव ने यह बात पत्रकार उदय माहुरकर से मिलने के बाद कही। भारत सरकार के सूचना आयुक्त माहुरकर आजकल ‘सेव कल्चर, सेव नेशन’ के नाम से अभियान चला रहे हैं। उन्होंने अपने अभियान के लिए समर्थन मांगने के लिए बाबा रामदेव से मुलाकात की थी। बाबा रामदेव ने माहुरकर के अभियान को पूरा समर्थन दिया है। बाबा रामदेव ने माहुरकर से मिलने के बाद किए किए एक ट्वीट में कहा, व्यभिचार बेचो! पैसा कमाओ!! ओटीटी, सोशल मीडिया,फिल्मों आदि के दुरुपयोग से पोर्नोग्राफी एक बड़ा व्यापार बन चुका है, इससे बलात्कार बढ़ रहे हैं, यह स्वस्थ,समृद्ध,संस्कारवान भारत बनाने की राहमें सबसे बड़ा रोड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here