मेले में बिछड़े बच्चों को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

0
270

उधमसिंहनगर। मेला भ्रमण के दौरान अपने माता—पिता से बिछड़े हुए आठ बच्चों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ कर उनके परिजनो को वापस लौटा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते कल रविवार (अवकाश) का दिन होने के कारण नानकमत्ता मेले में गुरूद्वारा दर्शन/ खरीददारी व मेला भ्रमण हेतू बहुत अधिक संख्या में लोग आये हुए थे। मेले में भीड़ अधिक होने के कारण मेला भ्रमण के दौरान 8 बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए। मामला की जानकारी मेले में ड्यूटीरत पुलिस को मिलीा तो पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तलाशी आभियान चलाकर व सीसीटीवी कैमरे की मदद से गुमशुदा सभी 8 बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मेला पुलिस की त्वरित कार्यवाही व बच्चों के सकुशल बरामदगी से बच्चों के परिजनों द्वारा मेला पुलिस की प्रसंशा कर उनका आभार व्यक्त किया गया है। गुमशुदा हुए बच्चों में कुलदीप सिंह(10) पुत्र सतनाम सिंह निवासी सितारगंज, सुखविंदर सिंह (9) पुत्र निर्मल सिंह निवासी रतनपुर पटिया, हबीबा (2) पुत्री नाजिल निवासी गोरीखेड़ा सितारगंज, दामिनी (10)पुत्री पप्पू निवासी पटपुरा सेजना खटीमा, नव्या सरदार (7) पुत्री नारायण चंद्र सरदार निवासी शक्ति फार्म, एंजल (4) पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी एफसीआई रोड टनकपुर, ज्योति (7) पुत्री हरिश्चंद्र घाट निवासी टुकड़ी नानकमत्ता व मोनिका (3) पुत्री राजू निवासी झनकट खटीमा शामिल रहे जिन्हे बरादम कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here