देहरादून। रायवाला व कैण्ट थाना पुलिस ने क्षेत्र में रह रहे सीनियर सिटीजन्स व बुजुर्गो से मिल उनका हालचाल पूछ उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
आज यहां रायवाला व कैण्ट पुलिस द्वारा रायवाला क्षेत्र अंतर्गत में अकेले निवास कर रहे बुजुर्गा, सिनियर सिटीजन्स की सूची तैयार कर प्रत्येक के पास पुलिस कर्मचारियों द्वारा स्वयं जाकर शिष्टाचार भेंट की, तथा उन सबसे मिलकर उनकी समस्याओ के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तथा उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गयी, तथा वर्तमान में बुजुर्गों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं जैसे घरों में फेरी वाले बनकर प्रवेश पाकर घटना को अंजाम देना, जिसमे कोई सेल्स मैन, प्लम्बर, बिजली वाला, गैस वाला या अन्य कोई बताकर घर में घुस जाते हैंं। वहीं पॉलिसीज के नाम पर फोन द्वारा ठगी करना तथा एटीएम मशीन पर रुपये निकलने के लिए मदद के नाम पर एटीएम बदलकर ठगी करना सहित कॉलोनी में या रास्ते पर टहलते समय पहनी ज्वैलरी का अधिक पैसा देने का झांसा देकर नकली कागज की गद्दी देकर ठगी करते हैं तथा जादू टोने के नाम पर शरीर पर धारण की हुई ज्वैलरी को उतरवाकर 10 पैर गिनाकर ज्वैलरी गायब कर फरार हो जाता है कि बारे में भी बताया। इसके साथ ही अन्य प्रकार से विगत वर्षों में बुजुर्गों के साथ हुई ठगी संबंधी अन्य घटनाओं के संबंध में भी उनको विस्तृत रूप से बताकर उक्त प्रकार के किसी भी अपराधी के झांसे में न आने हेतु बताया गया, तथा इस प्रकार से कोई व्यत्तिQ संदिग्ध लगने पर उसकी सूचना तुरंत कपंस 112, 1930 तथा थाना प्रभारी के नम्बर पर सम्पर्क करें। इस प्रकार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में निवास कर रहे बुजुर्गाे व वरिष्ठ नागरिकों में सुरक्षा की भावना को जाग्रत किया गया, जिसकी उनके द्वारा सराहना की गई है। भविष्य में भी उनसे संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओ को निस्तारित करने का प्रयास किया जाता रहेगा।