टेंडर दिलाने के नाम पर 52 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

0
260

देहरादून। दवाई सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर 52 लाख रूपये की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी राजस्थान के मुकदमें में गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मार्च 2024 को रामकेवल पुत्र रामलखन निवासी प्रोपराईटर जे.आर. फर्मासुयूटिकल प्लॉट नम्बर सिडकुल हरिद्वार के साथ प्रकाश चन्द्र उपायध्याय पुत्र स्व. भस्करानन्द उपायध्याय निवासी कलिंका विहार मोहकमपुर थाना नेहरु कालोनी देहरादून द्वारा टेंडर दिलाने के नाम पर 52 लाख रूपये की ठगी करने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान आरोपी प्रकाश चन्द उपाध्याय को गत दिवस गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि उसके परिचित सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ वत्स के माध्यम से उसकी मुलाकात राम केवल पुत्र राम लखन प्रोप्रराइटर श्रत् फर्मासुयूटिकल प्लॉट नंबर 27 सेक्टर 7 सिडकुल हरिद्वार उत्तराखंड से हुई, जो दवाई सप्लाई का टेंडर दिलाने के बहाने उसे आरोपी के पास सचिवालय में लाया था, आरोपी व सौरभ वत्स के द्वारा फर्जी सूचना मैमो जो सौरभ वत्स के हस्ताक्षर से जारी किये गये थे के आधार पर विभिन्न मदों में खर्च होने वाली कुल 51,74,440 रुपये की राशि का फर्जी बिल बनाकर राम केवल को दिये थे। जिसको देखकर रामकेवल को यकीन हो गया था कि टेंडर उसके नाम से जारी हो गया है, इसके एवज में आरोपी द्वारा रामकेवल से 51 लाख 74 हजार 440 रुपये विभिन्न तरीके से ठग लिये थे। गिरफ्तार आरोपी के साथी सौरव वत्स उर्फ सौरव शर्मा को राजस्थान के प्रतापनगर भीलवाडा में दर्ज मुकदमें में राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here