किसान से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में एक गिरफ्तार

0
253

उधमसिंहनगर। किसान से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और किसान के बीच लम्बे समय से भूमि विवाद चल रहा था। जिसके कब्जे से पुलिस ने रंगदारी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
बता दें कि 14 जुलाई को रुद्रपुर के शिमला पिस्तौर निवासी एक किसान से अज्ञात बदमाशों द्वारा फोन पर 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी। जिसमें मुकदमा कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी थी। जांच में जुटी कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एक आरोपी परभ सिद्धू उर्फ प्रभजोत सिंह को खमरिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके कब्जे से रंगदारी मामले में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। किसान से रंगदारी मागने के पीछे जमीनी विवाद सामने आया है।
पूछताछ में आरोपी परभ सिद्धू ने बताया कि उसके और फारूख अहमद के बीच बहेड़ी स्थित भूमि को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर उसने फारूख को फोन पर डराने के लिए 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जमीन को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी द्वारा फारूख से रंगदारी मांगी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here