मोदी की हुंकारः फिर एक बार मोदी सरकार

0
87
  • देश में आग लगने की बात करने वालों को चुन चुन कर करो बाहर
  • कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप
  • 10 साल का विकास सिर्फ ट्रेलर, काम अभी बाकी
  • 24 घंटे मुफ्त बिजली देने की योजना समझाई

रुद्रपुर। उत्तराखंड में अपने चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर कांग्रेस ही रही उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं रह गया है इसलिए कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि अगर देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी तो देश में आग लग जाएगी।
रुद्रपुर के मोदी मैदान से एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की यह कौन सी भाषा है जो देश में आग लगने की बात कह रहे हैं क्या यह भाषा संवैधानिक है उन्होंने लोगों से सवाल किया कि क्या आपको देश में आग लगना ठीक लग रहा है अगर नहीं तो इस बार कांग्रेस को चुन चुन कर साफ करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में तो कुछ किया नहीं अब हम अगर शरणार्थियों को उनका हक और नागरिकता दिलाने के लिए सीएए ला रहे हैं तो वह इसका विरोध कर रहे हैं वह नहीं चाहते कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से आये शरणार्थियों को जीने का अधिकार मिले।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनका इंडी गठबंधन देश को राजनीतिक अस्थिरता में झोंकना चाहते हैं। कांग्रेस देश को टुकड़े—टुकड़े करने की बात कर रही है जो कांग्रेसी नेता देश के टुकड़े करने की बात करते हैं उन्हें कांग्रेस टिकट दे रही है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना की बात कहकर कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करने में जुटी है 2024 के लिए अब स्थिति साफ हो चुकी है। एक तरफ ईमानदार है और पारदर्शिता से काम करने वाले हैं और दूसरी तरफ भ्रष्टाचार करने वाले और भ्रष्टाचारियों को बचाने वाले तथा परिवार वाद को बढ़ावा देने वाले लोग हैं। वह लोग मोदी को गालियां दे रहे हैं मोदी को धमकियां दे रहे हैं लेकिन मोदी उनसे डरने वाला नहीं है क्योंकि मोदी को पता है उनके साथ आप सभी मोदी के परिवार के रूप में मेरे साथ साथ खड़े हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी को पता है कि मोदी ने 10 सालों में क्या—क्या काम किया है उत्तराखंड में आपने 10 सालों में जो विकास देखा है वह तो महज ट्रेलर भर है अपने तीसरे टर्म में वह और भी बहुत बड़े—बड़े काम करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी वह भी फ्री। उन्होंने पीएम सूर्य धार योजना का उल्लेख करते हुए कहां कि आप अपने घरों की छतों पर सौर्य ऊर्जा पैनल लगाकर जो बिजली पैदा करेंगे उससे आपको अपनी जरूरत के लिए मुफ्त बिजली तो मिलेगी जो ज्यादा बिजली होगी उसकी सरकार खरीद करेगी और आपको पैसा देगी। इस योजना के लिए उनकी सरकार सब्सिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि मैने आपसे सैटेलाइट मेडिकल सेंटर खोलने की गारंटी दी थी बताओ इसे पूरा किया कि नहीं। मैनें केदारपुरी से कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड के विकास का दशक होगा विकास हुआ कि नहीं। आज सड़क रेल व हवाई सेवाओं से उत्तराखंड के लोगों को राहत मिली है कि नहीं। यह मोदी की गारंटी है जिसके पूरा होने की भी गारंटी है।
मोदी ने मंच से ऐलान किया कि उनके तीसरे टर्म में भ्रष्टाचारियों पर और अधिक जोरदार तरीके से प्रहार किया जाएगा यह भी मोदी की गारंटी है। देश को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है। गरीबों को किसानों को महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाना है तो इस बार कांग्रेस को चुनाव मैदान से बाहर करना है और मोदी का सशक्त बनाने के लिए एक बार फिर राज्य की सभी पांचों सीटों पर भाजपा को भारी बहुमत के साथ जीताकर दिल्ली भेजना है यही प्रार्थना करने मैं आपसे आया हूं। एक बार फिर मोदी सरकार इस बार 4 जून को 400 पार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here