नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब माफियाओं पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

0
398

हत्थे चढ़े 12 शराब तस्कर, 150 लीटर कच्ची शराब बरामद

हरिद्वार। नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस ने शराब माफियाओ के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जहंा 12 शराब माफिया गिरफ्तार किये वहीं 150 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गयी है।
बीती रात कोतवाली लक्सर पुलिस ने नये वर्ष की शुरुआत में ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर लक्सर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 12 शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ अलग—अलग जगहों से दबोचा। इस दौरान पकड़ में आई 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के आधार पर सभी आरोपितों के खिलाफ कोतवाली लक्सर पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपित के नाम हरिओम पुत्र उदल सिह निवासी रामपुर रायघाटी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, अनिल उर्फ नीला पुत्र सूरजभान निवासी खानपुर ब्रहमपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार, सुशील पुत्र रामपाल निवासी रामजीवाला थाना मण्डावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश, वहीद हसन पुत्र सब्बीर हसन निवासी मुण्डाखेडा खूर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, मुकेश पुत्र बाबू राम निवासी सीधडू थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, नरेन्द्र पुत्र राजाराम निवासी चिडियापुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, पप्पू पुत्र रुपराम निवासी रविदास मन्दिर के पास सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, धर्मवीर पुत्र बुन्दीराम निवासी शेखपुरी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, प्रीतम पुत्र समय सिह निवासी महाराजपुर कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, श्याम सिह पुत्र अतर सिह निवासी बंगाली बस्ती निरंजनपुर थाना कोतवाली लक्सर, मगता पुत्र रामा निवासी वार्ड न. 1 थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार व पंजाब सिहं पुत्र साधुराम निवासी कुआखेडा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here