अग्निवीर की ट्रैनिंग देने पर दबंगों ने रिटायर्ड फौजी को लाठी डंडे से पीटा

0
271

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अग्निवीरों को तैयार करने वाले एक रिटायर्ड फौजी ट्रेनर को दबंगों ने महज इसलिए बुरी तरीके से पिटाई कर दी क्योंकि वह देश की सेवा करने का जज्बा रखने वाले युवाओं की एक टीम तैयार कर रहे थे। दबंगों ने फौजी को लाठी डंडे से बुरी तरीके से पीटकर- पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिसका इलाज बस्ती के जिला अस्पताल में चल रहा है दरअसल, लालगंज थानाक्षेत्र के लालगंज कस्बा स्थित पुलिस चौकी से महज़ तीन सौ मीटर दूर एक रिटायर्ड फौजी की आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पिटाई कर दी। लालगंज पुलिस ने दो नामजद समेत आधा दर्जन से अधिक के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के रोवांगोवां निवासी रिटायर्ड फौजी गंगा प्रसाद यादव पुत्र राम अचल ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सेना से सेवानिवृत्त के बाद लालगंज के चौबाह स्थित खेल मैदान पर प्रतिदिन व्यायाम करने जाता हूं। रोज की तरह रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे व्यायाम कर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही महादेवा लालगंज मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था कि बन्नी गांव निवासी भालचंद यादव व इसी थाना क्षेत्र के गोनार गांव निवासी हरिओम यादव समेत आधा दर्जन से अधिक संख्या में आये लोगों ने हमला कर लात घूसों व लाठी डंडे से पीटने लगे. जान बचाकर कस्बे में स्थित अपनी आफिस में भागा तो वे लोग अंदर घुसकर पीटने लगे। पीड़ित रिटायर्ड फौजी का कहना है कि वह आसपास के युवाओं को तैयार करने के लिए एक खेल मैदान बनाकर अग्निवीर की ट्रेनिंग देते हैं। कुछ दबंगो को इनका यह काम रास नहीं आया और उन्होंने उनको निशाना बनाकर जान से मारने की कोशिश की। वहीं गंगा यादव के ट्रेनिंग कैंप के अग्निवीर प्रशिक्षुओं का कहना है कि हम लोगों से गांव के ही कुछ दबंग जबरजस्ती चंदा मांगते थे। चंदा ना देने की वजह से हमारे ट्रेनर के साथ मारपीट की गई।उसने बताया कि मैदान पर भालचंद यादव आते थे और हम लोगों से चंदा मांगते थे और कहते थे कि किस चंदे से डीजे लगवा आएंगे। मामले में एएसपी दीपेंद्र चौधरी का कहना है कि घटना संज्ञान में है। फौजी ने तहरीर देकर यह बताया है कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। इसके लिए मैंने थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया है कि घटनास्थल का मौका मुआयना करके दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here