ट्रेनिंग के दौरान एनसीसी कैडेटों को बेरहमी से पीटा

0
320


ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में बांदोड़कर और जोशी बेडेकर कॉलेज में प्रशिक्षण सत्र के दौरान एनसीसी कैडेटों को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही सनसनी फैल गई है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान 10 छात्रों को पानी और कीचड़ से भरी जमीन पर सिर के बल रखा गया है। इस दौरान जरा सी गलती करने पर छात्रों को डंडे से बेहरमी से एक शख्स पीट रहा है। इस मामले में जोशी बेडेकर कॉलेज की प्रिंसिपल सुचित्रा नाइक का कहना है कि वीडियो में छात्रों को पीटते दिखाई दे रहा शख्स शिक्षक नहीं है। एनसीसी के जो भी हेड होते हैं, वो एनसीसी के ही सीनियर छात्र होते हैं। इस तरह की घटना बहुत की शर्मनाक है। इस घटना से एनसीसी के किए अच्छे काम पर भी पर्दा पड़ जाता है। प्रिंसिल ने कहा- हम इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिन छात्रों को इसका सामना करना पड़ा है, उन्हें डरना नहीं चाहिए। सभी छात्रों को हमसे आकर मिलना चाहिए और एनसीसी छोड़ने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। प्रिंसिपल ने कहा कि टीचर के न रहने पर जिस छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया है, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने ठाणे में प्रशिक्षण सत्र के दौरान एनसीसी कैडेटों को एक व्यक्ति द्वारा पीटे जाने का मुद्दा उठाया। विधासभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सरकार को इस मुद्दे पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने सदन को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने एंटी रैगिंग कानून के तहत जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here