मॉक ड्रिलः पुलिस लाईन में परेड के दौरान बलवा

0
314

  • मौके पर पुलिस फोर्स, आंसू गैस टीम, फायरिंग पार्टी मौजूद
  • डीएम गम्भीर एसडीएम को दिये निर्देश

देहरादून। पुलिस लाइन में परेड के दौरान बलवा होने पर प्रदर्शनकारियों ने घेराव कर दिया जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड दिया। इस दौरान सभी थानों की पुलिस फोर्स , फायर ब्रिगेड, आंसू गैस टीम व फायरिंग टीम मौके पर पहुंची तब पता चला कि एसएसपी अजय सिंह द्वारा मॉक ड्रिल किया गया है। मामले का पता चलते ही जिलाधिकारी सोनिका भी गम्भीर हुई और एसडीएम निर्देश दिये लेकिन मॉक ड्रिल का पता चलते ही उन्होंने भी राहत की सांस ली।
आज यहां प्रत्येक शुव्रQवार को पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया जाता है। आज प्रातः जैसे ही परेड शुरू हुई तो यह खबर शहर में फैल गयी कि परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस लाइन को घेर लिया और पुलिस पर हमला कर दिया गया। जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड दिया तथा वहां पर गैस का भी रिसाव हो रहा है। यह खबर फैलते ही सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तथा फायर ब्रिगेड, घुडसवार पुलिस, अश्रु गैस टीम, लाठी पार्टी, फायरिंग पार्टी भी मौके पर पहुंच गयी। लेकिन वहां पहुंचकर सभी को पता चला कि एसएसपी अजय ंिसह द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। मॉक ड्रिल के माध्यम से एसएसपी दून पुलिस की तैयारियों को परख रहे थे। एसएसपी द्वारा प्रातः कालीन परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान एक्सपायर्ड अश्रु गैस का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान जनपद के सभी थानों, कार्यालयों, पुलिस लाइन, ट्रेनिंग के सभी फोर्स ने मॉक ड्रिल में प्रतिभाग लिया।
इस दौरान यह शहर के पुलिस लाइन में क्लोरिन गैस की रिसाव की सोशल मीडिया पर चल रही खबर को लेकर लोगों में डर पैदा होने की दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने उक्त खबर को संज्ञान में लेते हुए तत्काल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण को निर्देशित किया कि आपदा कंट्रोल रूम से तत्काल प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें। जिस पर आपदा कंट्रोल रूम से मालूम करने पर ज्ञात हुआ कि पुलिस लाइन में गैस रिसाव से निपटने की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि यह एक मॉक ड्रिल अभ्यास है गैस को लेकर किसी भी तरह से भयभीत ना हो, पुलिस प्रशासन द्वारा आपदा से निपटने के लिए अभ्यास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here