हरिद्वार। नाबालिग का अपहरण करने वाले मनचले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसके कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद कर उसको परिजनों की सुपुर्दगी में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 8 अक्टूबर को खानपुर ब्रहमपुर जनपद हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी नाबालिग पुत्री को सचिन पुत्र सुभाष नाम का व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। महिला व नाबालिग संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेते हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में लक्सर पुलिस द्वारा नाबालिग के अपहरणकर्ता सचिन कुमार को बहादराबाद क्षेत्र से दबोच कर नाबालिग अपर्हता को सकुशल बरामद किया गया। जिसे परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है। वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।