हरिद्वार । हरिद्वार के नए जिला आबकारी अधिकारी ने लक्सर गांव में संचालित एक नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान मौके से बड़ी संख्या में सीरिंज, ढक्कन, बोतलें, पव्वे और होलोग्राम बरामद हुए हैं।जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने बताया कि मोनू नाम का आरोपी माल्टा शराब के टेट्रा पैक से सीरिंज के जरिए शराब निकालने और खाली बोतलो और पव्वो में भटकर बेचने का काम कर रहा था। आरोपी निकाय चुनाव में अवैध शराब की तस्करी करने वाला था। लेकिन आबकारी आयुक्त के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए छापेमारी की गई और मिलावटी शराब बनाने का भंडाफोड़ किया गया है।





