अनुच्छेद 370 को बहाल किए जाने तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी ‘महबूबा’

0
322

जम्मू। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को बहाल किए जाने तक वह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव जरूर लड़ेगी।पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, “जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा संघवाद का सबसे अच्छा उदाहरण था, लेकिन अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से राज्य विभाजित और अक्षम हो गया।”उन्होंने आगे कहा कि ‘चीन अब जम्मू-कश्मीर के मामलों में दखल दे रहा है, जबकि पहले सिर्फ पाकिस्तान ऐसा करता था. यह भाजपा द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का परिणाम है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मौजूदा हालात में जम्मू-कश्मीर को खुली जेल बताते हुए कहा, ‘हमारे सभी पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं। अगर पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार के साथ ऐसा हो सकता है तो किसी के साथ भी हो सकता है।
पीडीपी नेता ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार पर भी अपनी राय रखी. महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘जब सबने हार मान ली थी, तब कर्नाटक ने पूरे देश को उम्मीद की किरण दिखाई है।’ उन्होंने कहा, “कर्नाटक ने भी पिछले पांच सालों से नफरत और सांप्रदायिक राजनीति का सामना किया, लेकिन राज्य ने लोकतंत्र को एक और मौका दिया है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस को और कुर्बानी देनी चाहिए, नहीं तो और भी ताकतें हैं।
दिल्ली और केंद्र की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के बीच अधिकारों को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘दिल्ली में जो कुछ भी हुआ वह सभी के लिए एक वेक-अप कॉल है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोई विरोध नहीं चाहती है। दिल्ली सरकार शक्तिहीन हो गई है। यह सबके साथ होने वाला है।
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोको यात्रा’ ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत की नींव रखी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई और 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई। यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरी। इस दौरान कुल 3,970 किमी की दूरी तय की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here