भाजपा व कांग्रेस की बैठक कल
डीजीपी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
देहरादून। मतगणना की तैयारियां शुरू हो चुकी है, जिला प्रशासन तो मतगणना की तैयारियों में जुटा ही है इसके साथ—साथ राजनीतिक दल भी मतगणना की तैयारियां कर रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस ने मतगणना के दौरान अपनी व्यवस्था रणनीति पर मंथन के लिए कल सोमवार को पदाधिकारियों की बैठकें बुलाई गई है।
बीती 8 जनवरी को निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। 10 मार्च को होने वाली मतगणना के साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित सभी पांच राज्यों में नई सरकारों के गठन का प्रारूप तय हो जाएगा। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था।
राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर इस बार 632 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 10 मार्च को होगा, जो अब करीब आ चुकी है। जैसे—जैसे मतगणना का समय नजदीक आता जा रहा है नेताओं और राजनीतिक दलों की धड़कनें भी तेज होती जा रही है। इस बार भी राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है, लेकिन आप की चुनाव मैदान में मौजूदगी परिणामों में उलट—पुलटकारी मानी जा रही है।
मतगणना को लेकर पुलिस—प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। डीजीपी अशोक कुमार द्वारा पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा तय नियम और कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करें। मतगणना स्थलों पर की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को समय पूर्व ही पूरा कर लिया जाय। तथा मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं होगी।
मतगणना की तैयारियों को लेकर कल (सोमवार) को भाजपा द्वारा अपने पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है जिसमें पार्टी प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है। वहीं संगठन के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों को भी बुलाया गया है। बैठक में भाजपा के सांसद भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में पदाधिकारियों को मतगणना के दौरान उनकी जिम्मेवारी क्या होगी यह तय किया जाएगा।
उधर कांग्रेस द्वारा भी कल प्रदेश मुख्यालय में संगठन के पदाधिकारियों व प्रत्याशियों की बैठक होने जा रही है जिसमें मतगणना पर नजर रखने की रणनीति पर विचार किया जाएगा तथा पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। इस बैठक में हरीश रावत सहित सभी बड़े नेता भाग लेने जा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों द्वारा अपनी—अपनी सरकार बनने के दावे किए जा रहे हैं। 10 मार्च की मतगणना अब यह तय करेगी कि राज्य में अब की बारी किसकी बारी होगी जो सरकार बनाएगी।