सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन विश्नोई अजरबैजान में गिरफ्तार

0
325

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जिस अहम सदस्य सचिन बिश्नोई को दिल्ली व पंजाब पुलिस को तलाश थी उसे अजरबैजान में गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय विदेश मंत्रालय को इस बात की जानकारी दे दी गई है। पंजाब पुलिस के अनुसार सचिन ही वह शख्स है जिसने मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी। बताया जा रहा है कि उसने ही शूटर्स को हथियार मुहैया कराए थे, पूरा लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराया था.
मूसेवाला की हत्या के बाद सचिन बिश्नोई ने बीती 2 जून को एक वीडियो संदेश जारी करके सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने वीडियो संदेश में जो आवाज थी, उसकी तस्दीक की थी कि वह सचिन बिश्नोई ही है। बाद में दिल्ली पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि कैसे संगम विहार के एड्रेस पर सचिन ने एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया और अजरबैजान भागने में कामयाब रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here