महिला कांग्रेस ने लगाए गो बैक के नारे

0
634

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून आगमन पर आज महिला कांग्रेस ने गो बैक के नारे लगा कर विरोध दर्ज कराया।
उल्लेखनीय है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे का विरोध करने का महिला कांग्रेस द्वारा ऐलान किया गया था। हालांकि सुबह से ही एस्लेहॉल चौक से लेकर कांग्रेस भवन तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ था। हालांाकि दोपहर के समय महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में महिलाओं ने प्रदर्शन किया।
महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन का कहना था कि देवभूमि आगमन से दो दिन पहले जिस तरह गैस के दाम बढ़ाये हैं वो स्पष्ट करता हैं केंद्र सरकार को आम जनमानस से कोई सरोकार नहीं है। एक तरफ जनता महंगाई की मार झेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है पर सरकार चुनावी मोड में है।
प्रदेश प्रवक्ता डा. प्रतिमा सिंह ने कहा कि वर्ष 2017 में जो वादे प्रधानमंत्री द्वारा किये गये थे उनमें से कितने वादे धरातल पर पूरे किये हैं। वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा इन कार्यकर्ताओं को रोकने के दौरान डॉ प्रतिमा सिंह, कमलेश रमन, पुष्पा को चोटें आई। इस दौरान पार्षद मीना बिष्ट, रेखा ढींगरा, पुष्पा पंवार, ललिता कोहिली, अंजू भारती, चंद्रकला नेगी, नीतू सिंह, अनुराधा तिवाड़ी, संजय भारती, गीता जैसवाल, ऋतु नंदा, विमला मनहास, पूनम पुंडीर आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here