महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने जताई अपनी हत्या की आंशका

0
242

हरिद्वार। धर्म संसद में हेट स्पीच देने वाले महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने जेहादियों द्वारा अपनी हत्या की आंशका जताते हुए कहा है कि वह रविवार रात से सर्वानंद घाट पर रात्रि विश्राम बंद कर देंगें। जिस पर उत्तराखण्ड के पूर्व सैनिकों द्वारा उनकी रक्षा की जिम्मेवारी अपने ऊपर ले ली गयी है।
सर्वानन्द घाट पर बैठे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी द्वारा कहा गया है कि कुछ लोग उनकी रेकी कर रहे है। उन्होने अपनी हत्या की आंशका जताते हुए कहा कि वह स्वामी अमृतानंद के साथ रविवार रात से सर्वानन्द घाट पर विश्राम बंद कर देंगे। बताया कि कुछ असामाजिक तत्व रात को उनकी रेकी कर रहे है। बताया कि बीती रात उनके साथ रहने वाले लोगों द्वारा कुछ लोगों को चिन्हित कर उन्हे पकड़ने का प्रयास किया गया था लेकिन वह भाग निकले। उन्होेने कहा कि वह भयभीत नहीं है कि जिहादी तत्व उनकी हत्या कर देंगें। उन्होने कहा कि उन्हे भय है कि अगर जिहादियों ने उन पर हमला किया और उन्होने आत्मरक्षा करनी चाही तो पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ मुकदमा कर उन्हे जेल भेज देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here