लोकसभा चुनाव से पूर्व पकड़ा शराब का जखीरा, एक करोड़ की शराब बरामद

0
107
  • कैंटर में छुपाकर लाई जा रही थी 745 पेटी शराब, दो गिरफ्तार

उधमसिंहनगर। लोकसभा चुनावों में इस्तेमाल के लिए लाई जा रही लगभग एक करोड़ की शराब (745 पेटी) के जखीरे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में दो तस्कर गिरफ्तार किये गये है जो कैंटर के माध्यम से शराब तस्करी को अंजाम दे रहे थे।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना गदरपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब के जखीरे सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान हाईवे पर एक तेज रफ्तार संदिग्ध कैंटर आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो कैंटर चालक ने कैंटर की रफ्तार बढ़ा दी रफ्तार तेज करते देख पुलिस को शक हुआ और उन्होंने बेरिकेट लगाकर ट्रक को रोक लिया चेकिंग के दौरान पुलिस को 745 पेटी शराब बरामद हुई, इस मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार भी किया है। बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रुपए बतायी जा रही है। जो अब तक राज्य में पकड़ी जाने वाली सबसे बड़ी शराब की खेप है।
बताया जा रहा है कि मसीत की तरफ से आ रहे कैंटर पर शक होने पर जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसकी स्पीड बढ़ा दी गयी और वह गदरपुर की ओर भागने लगा जिस पर पुलिसं ने सकेनिया के पास बेरियर लगा कर कैंटर को रोक लिया और केंटर की तलाशी ली तो उसके अंदर बकार्डी ब्रांड की अंग्रेजी शराब थी पुलिस द्वारा गिनती करने पर 745 पेटी सामने आई पुलिस के अनुसार बरामद की गई शराब की कीमत एक करोड़ रुपए है। पुलिस ने इस मामले में कैंटर में मौजूद उत्तर प्रदेश के भोट क्षेत्र के रहने वाले सोनू पुत्र राम सिंह और धर्मपाल पुत्र शिवलाल को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार ये दोनों व्यक्ति लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी कर रहे थे और उत्तर प्रदेश के जंगलो में शराब का भंडारण कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here