लॉरेंस गैंग से सलमान को फिर मिली धमकी, पांच करोड़ मांगे

0
262

मुंबई। महाराष्ट्र। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक्टर सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद जब से इस गैंग ने जिम्मेदारी ली है खान परिवार में और तनाव बढ़ गया है।
बाबा सिद्धकी की हत्या के बाद एक बार फिर सलमान को खुली धमकी मिली है। इस बार ट्रैफिक कंट्रोल को भेजे गए मैसेज में धमकी दी गयी है। मैसेज भेजने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद को निपटाने के लिए सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। बिश्नोई गिरोह के संदेश में कथित तौर पर चेतावनी दी गई है कि अगर सलमान खान ने पैसे नहीं दिए, तो उनका हश्र पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा, जिनकी हाल ही में हत्या कर दी गई थी। व्हाट्सएप के जरिए दी गई धमकी ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. संदेश में साफ चेतावनी दी गई है, ट्टइसे हल्के में न लें अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर नहीं तो उनका हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस सलमान खान को मिली धमकी को गंभीरता से ले रही है और धमकी भरे वॉट्सऐप मैसेज भेजने वालों की तलाश कर रही है। सलमान खान का परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है। उनके करीबी एक सूत्र ने कहा कि बिश्नोई ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है, लेकिन उनका मानना है कि सलमान खान के खिलाफ नई धमकियां एक गहरी साजिश को छिपाने की चाल हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here