श्रीनगर। जम्मू – कश्मीर के श्रीनगर जिले में रैनावाड़ी इ़लाके में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलांे और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर – ए -तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी पहले पत्रकार था। वह आतंकी बनने से पहले ऑनलाइन न्यूज पोर्टल चलाता था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आधी रात को इलाके की घेराबंदी करने के बाद तालाशी अभियान शुरु किया था, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, कश्मीर के पुलिस महानिदीक्षक (आर्डजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक के पास प्रेस कार्ड था। कुमार ने ट्वीट किया, मारे गए एक आतंकवादी के पास प्रेस कार्ड था, जो मीडिया के गलत इस्तेमाल का स्पष्ट संकेत देता है।
कार्ड के अनुसार मारा गया आतंकवादी रईस अहमद भट वैली मीडिया सर्विस का मुख्य संपादक था। पुलिस ने बताया कि रईल अहमद भट पहले इसी नाम से ऑनलाइ़न न्यूज पोर्टल चलाता था लेकिन बाद में वह अगस्त 2021 में आतंकी बन गया था। पुलिस की सूची में उसे सी श्रेणी में टखा गया था। उसके खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर दो एफआईआर भी दर्ज थीं। वहीं मारे गए दूस़रे आतंकी की पहचान हिलाल अहमद राह के रुप में हुई है। उसे भी सी श्रेणी की सूची में रखा गया था।