देहरादून। पालिसी के नाम पर उनतीस लाख की साइबर धोखाधड़ी मामले में एसटीएफ साइबर पुलिस द्वारा देर रात कार्यवाही करते हुए दिल्ली के भागीरथी पुरम से दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, एटीएम कार्डस, पीओएस मशीन व अन्य इलैक्ट्रानिक्स गैजेट्स भी बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों दून निवासी एक व्यक्ति द्वारा एसटीएफ साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया था कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनसे पालिसी के नाम पर उन्नतीस लाख रूपये की साइबर ठगी कर ली गयी है। पीडित की शिकायत पर एसटीएफ साइबर थाने में मामला दर्ज कर एसटीएफ टीम द्वारा जांच शुरू कर दी गयी। जांच में जुटी एसटीएफ टीम को इस दौरान पता चला कि उक्त साइबर ठगी की वारदात को दिल्ली स्थित भागीरथी पुरम निवासी कुछ लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है। इस पर देर रात एसटीएफ साइबर पुलिस ने बताये गये स्थान भागीरथीपुर में छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से एसटीएफ टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त 11 मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड, पीओएस मशीन व अन्य इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स भी बरामद किये है। टीम द्वारा की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम मनोज कुमार व विजेन्द्र कुमार बताया। एसटीएफ के अनुसार मनोज कुमार इस ठगी की वारदात का मास्टर माइंड है जबकि विजेन्द्र कुमार उसका सहयोगी है। एसटीएफ ने आरोपियों के बैंक खातों रखे गये लाखों रूपये भी प्रQीज करा दिये गये है।