कांवड़ियों के खूनी संघर्ष मेें एक की मौत के मामले में 6 गिरफ्तार

0
245

हरिद्वार। शिवरात्रि पर जल लेने आए कंावड़ियों के बीच आपसी मारपीट के दौरान एक कांवडियें की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज अपनी कांवड़ आगे निकालने के चलते मुजफ्फरनगर व हरियाणा के कांवड़ियों के बीच नगला इमरती फ्लाई ओवर के पास खूनी संघर्ष हो गया था। जिसके चलते दोनो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान डंडा सिर पर लगने के चलते कार्तिक पुत्र योगेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। मामले में पुलिस ने तत्काल रूड़की कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर हरियाणा के कांवड़ियों की तलाश शुरू कर दी गयी। अभी पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर ही रही थी कि पुलिस को सूचना मिली कि जिन हरियाणा के कांवड़ियों द्वारा रूड़की में मुजफ्फरनगर के कांवड़ियें की हत्या की गयी है उनमें से कुछ लोगों को पुरकाजी पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। इस पर रूड़की पुलिस थाना पुरकाजी पहुंची तो पुरकाजी पुलिस द्वारा बताया गया कि पानीपत , हरियाणा के कुछ लोग वहां लड़ाई झगड़ा कर रहे थे जिन्हें स्थानीय लोग पीट रहे थे उनमें से कुछ लोग अपने वाहन छोड़कर भाग गए और कुछ लोगों और उनके वाहनों को थाना पुरकाजी लाया गया है। जिनकी पहचान मृतक कांवड़ियें के साथियों द्वारा की गयी। इस पर रूड़की कोतवाली पुलिस द्वारा जब उनसे पूछताछ की गयी तो उन्होने अपना नाम सुंदर पुत्र रामभज, राहुल पुत्र पहल सिंह, सचिन पुत्र महिपाल, आकाश पुत्र विजेंद्र, पंकज पुत्र मेनपाल व रिंकू पुत्र रमेश निवासी पानीपत, हरियाणा बताया। बताया कि हरिद्वार से जल लाते समय रुड़की के आसपास मुजफ्फरनगर के कांवड़ियों के साथ जल जल्दी ले जाने की होड़ में कहासुनी हो गई थी जिस कारण दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई और हम लोग वहां से भाग गए थे। जब हम मुजफ्फरनगर क्षेत्र में पहुंचे तो स्थानीय लोगों द्वारा हमारे ट्रक,मोटरसाइकिल को रोककर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें हमारे कुछ साथी भागने में सफल रहे लेकिन इस दौरान पुरकाजी पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस अन्य फरार हुए कांवड़ियों की तलाश में जुट गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here