बंद मकान का ताला तोड़ लाखों के जेवरात व हजारों की नगदी चोरी

0
165

हरिद्वार। बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में कुछ दिनों से बंद पड़े मकान का है। जानकारी के अनुसार रुड़की कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले बबलू कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 4 दिसंबर को लक्सर के नजदीक अपने गांव भट्ठीपुर गए थे। बीती रात उन्होंने घर आने पर देखा तो घर के ताले टूटे मिले और घर में रखी अलमारी से लगभग 4 से 5 लाख रुपए की कीमत के सोने व चांदी के जेवरात एवं लगभग 45 हजार रुपए की नगदी एवं कीमती कपड़े चोरी हों गए। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वहीं घटना के संबंध में रुड़की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी उन्हें रात्रि में प्राप्त हुई तभी मौके पर पुलिस पहुंची थी। अभी मामले की जांच की जा रही है साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं जल्दी घटना खुलासा कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here