आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले चार सटोरिये गिरफ्तार

0
478

लाखों की नगदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद

देहरादून। आईपीएल पर आन लाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के खिलाफ एसटीएफ की कार्यवाही लगातार जारी है। बीते रोज एसटीएफ द्वारा कैंट व ऋषिकेश क्षेत्र में ऐसे सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लाखो की नगदी व अन्य सामान सहित तीन लोगों को धर दबोचा था। इसी क्रम में एक बार फिर एसटीएफ द्वारा कार्यवाही करते हुए बीती रात सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क के समीप छापेमारी कर चार सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से मोबाइल फोन, वाईफाई, लैपटाप, टैब व लाखों की नगदी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एसटीएफ को सूचना मिली कि आईटी पार्क के समीप राजेश्वर नगर फेस वन में कुछ लोग बैगलुरु एवं चेन्नई टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सटृा खिलवा रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ द्वारा बताये गये स्थान पर तत्काल दबिश देकर चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया। एसटी एफ द्वारा जब इन लोगों को हिरासत में लिया गया तो उस समय वह अपने लेपटॉप, आईपैड में डाउनलोड किए गए मैजिक ऐप और ताज 777 एप में लाइव मैच देख कर ऑनलाइन सटृा खिलवा रहे थे। एसटीएफ ने उनके पास से 12 मोबाइल फोन, एक वाईफाई, एक लैपटॉप, एक टैब और 1,29,000 रूपये की नगद धनराशि भी बरामद की है।
एसटीएफ के अनुसार आरोपियों के कब्जे से दो रजिस्टर भी बरामद हुए हैं जिनमें आरोपियोंं ने प्रत्येक दिन के पृष्ठ पर व्यक्तियों के नाम वार लगाई गई सटृे की धनराशि का विवरण अंकित किया गया था। दोनों रजिस्टरों में लाखों रुपए की धनराशि अंकित पाई हुई है। बताया जा रहा है कि यह चारों सटृेबाज पहले कॉल सेंटर चलाते थे परंतु कॉल सेंटर में अच्छी कमाई न होने पर एवं देहरादून में फर्जी कॉल सेंटरों के पकड़े जाने के डर से इनके द्वारा कॉल सेंटर बंद करके ऑनलाइन सटृेबाजी का कार्य शुरू किया गया था। एसटीएफ द्वारा की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम नितिन कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी मुजफ्फरनगर व हाल राजेश्वर नगर फेस, अंकित कुमार पाल पुत्र साधू रामपाल निवासी मुजफ्फरनगर, उदित कुमार पुत्र विजय पाल निवासी सिद्धार्थ विहार केनाल रोड, देहरादून व विनीत अरोड़ा पुत्र संजय अरोड़ा निवासी मोहनी रोड, डालनवाला, देहरादून बताया। एसटीएफ द्वारा उन्हे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here