दून पुलिस ने किये 200 मोबाइल फोन बरामद

0
346
doon police ne 200 phone baramad kiye

देहरादून। विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई व कालसी थाना क्षेत्रों से खोए हुए लगभग (तीस लाख रुपए) की कीमत के 200 मोबाइलों को पुलिस द्वारा बरामद कर उन्हे उनके मालिकों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
एसपी सिटी सरिता डोबाल द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद मे खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी हेतु नगर व देहात क्षेत्र में मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में विकासनगर सर्किल में खोये गये मोबाईल फोनों की बरामदगी हेतु एस.ओ.जी. देहात द्वारा कडी मशक्कत के बाद सर्विलांस के माध्यम से, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से विकासनगर/सहसपुर/सेलाकुई/कालसी क्षेत्र से खोये गये कुल 200 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किये गये। बरामद किये गये मोबाइल फोनो को आज पुलिस द्वारा उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा पुलिस के सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा भूरी—भूरी प्रशंसा की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here