देहरादून। नशा तस्करी में लिप्त एक अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने दो किलो चरस सहित गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत पांच लाख रूपये बतायी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीते रोज थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि मिर्जापुर से एक अन्तर्राज्यीय चरस तस्कर भारी मात्रा में चरस सप्लाई हेतु देहरादून आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बीते रोज बताये गये स्थान सीक्यूआई तिराहा रिंग रोड से गुलजार पुत्र शब्बीर निवासी मिर्जापुर को 2 किलो चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह मिर्जापुर से चरस की सप्लाई करने देहरादून आया था। मोटा मुनाफा कमाने की नियत से वह उक्त चरस को मिर्जापुर में उसके गांव के ही दो लोगों से खरीदकर देहरादून आया था, जिसे वह देहरादून के विभिन्न स्थानों में निवासरत मजदूरो एवं नशा करने वालों को ऊंचे दामों में बेचने वाला था। पुलिस ने आरोपी तस्कर से उसके गांव के रहने वाले अन्य दो ड्रग पैडलराें के सम्बन्ध में भी जानकारी ली और उनके खिलाफ भी कार्यवाही शुरू कर दी है।