अमेरिका में भारतीय मूल के युवक ने की दादा-दादी और चाचा की हत्या

0
175


न्यू जर्सी । अमेरिका के न्यू जर्सी में अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के मामले में 23 वर्षीय एक भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। न्यू जर्सी के साउथ प्लेनफील्ड के ओम ब्रह्मभट्ट को सोमवार को दिलीप कुमार ब्रह्मभट्ट (72), बिंदु ब्रह्मभट्ट (72) और उनके बेटे यशकुमार ब्रह्मभट्ट (38) की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया। मिडलसेक्स काउंटी अभियोजक के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि सोमवार सुबह लगभग 9 बजे गोलीबारी की रिपोर्ट के बाद साउथ प्लेनफील्ड में कोपोला ड्राइव पर अधिकारियों की एक टीम पहुंची। उनके पहुंचने पर, अधिकारियों को तीन मृतकों के साथ-साथ ओम ब्रह्मभट्ट भी मिला। दिलीप कुमार और बिंदू ब्रह्मभट्ट को गोली लगी थी और उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। यश कुमार ब्रह्मभट्ट को कई गोलियां लगीं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़।
साउथ प्लेनफील्ड पुलिस विभाग की शिकायत में कहा गया है कि संदिग्ध ने अपने दादा-दादी को गोली मारने की बात कबूल की है। शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद वह पीछे के बेडरूम में गया जहां उसने अपने चाचा को कई बार गोली मारी, साथ ही यह भी कहा गया कि अपराध एक हैंडगन से किया गया था जिसे ब्रह्मभट्ट ने ऑनलाइन खरीदा था। ओम ब्रह्मभट्ट पर हत्या के तीन मामले और हथियार रखने के तीन आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल उसे मिडलसेक्स काउंटी वयस्क सुधार केंद्र में रखा जा रहा है। एबीसी7 समाचार चैनल के अनुसार, अदालत में पेशी के दौरान ओम का व्यवहार काफी शांत था। समाचार चैनल ने पुलिस का हवाला देते हुए कहा कि ओम ही वह व्यक्ति था जिसने हत्याओं के बाद 911 पर कॉल किया था और जब पूछा गया कि यह किसने किया, तो ओम ने अधिकारियों से कहा, “यह मैं हो सकता हूं”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here