मुहर्रम में ताज़िए के हाई टेंशन तार को छूने से 4 की मौत, कई लोग झुलसे

0
174


बोकारो । बोकारो के पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको गांव में मुहर्रम के तजिया निकालने के दौरान एक बड़ा हदसा हो गया । यहां तजिया निकालने के दौरान 11 हजार बोल्ट के तार के चपेट में 13 लोग आ गए । इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई । वहीं नौ लोग अभी भी गंभीर बताए जा रहे हैं । जानकारी के मुताबिक, ये घटना सुबह साढ़े पांच बजे की है । कहा जा रहा है कि लोग ताजिये को इमाम बाड़ा शिफ्ट करने जा रहे थे । उसी दौरान ये हादसा हो गया । मृतकों में आसिफ रजा (21) एनामुल रब (35) गुलाम हुसैन और साजिद अंसारी (18) शामिल हैं । वहीं घायलों में सालुद्दीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, लाल मोहम्मद, फिरदौस अंसारी, मेहताब अंसारी, आरिफ अंसारी, मोजोबिल अंसारी और साकिब अंसारी और एक अन्य शामिल है । घटना के दौरान जो लोग मोके पर मौजूद थे, उन्होंने बताया कि ताजिया उठाने के दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन उससे टकरा गई । इसके चलते ताजिये के जुलूस में जो बैट्री रखी थी उसमें ब्लास्ट हो गया, जिससे ये हादसा हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here