देश के लिए जेल भी जाने को तैयार हूं : डोनाल्ड ट्रंप

0
224


वाशिंगटन।अमेरिक के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप अगले साल अमेरिका में होने वाले आम चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर राष्ट्रपति पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने न्यू हैम्पशायर के डेरी में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरन उन्होंने कहा कि अगर देश के लिए लड़ने में हेरी हालत नेल्सन मंडेला जैसी हो जाती है, तो भी कोई आपत्ति नहीं है। डोनाल्ड ट्रम्प ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला से अपनी तुलना की। वे मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने खुद के ऊपर लगे आरोपों को लेकर कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला से अपनी तुलना करते हुए कहा कि वह “वे इस कारण ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि देश में नागरिकों की सुरक्षा और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया जा सके।” ट्रंप ने कहा कि अगर देश में रिपब्लिकन पार्टी जीत रही है, तो वे देश में लोकतंत्र की सुरक्षा और नागरिकों के हित में जेल भी जाने को तैयार हैं। पूर्व राष्ट्रपति के वकीलों ने सोमवार को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े आपराधिक मामले की देखरेख करने वाले संघीय न्यायाधीश से उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज करने मांग की और अदालत को बताया कि मामला राजनीति से प्रेरित है। ट्रंप के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करने की मांग के साथ कोर्ट को बताया गया कि मामला सिर्फ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बेवजह फंसाने के लिए है। अपने ऊपर लगे संघीय आरोपों की चुनौतियों आरोपों को लेकर ट्रंप ने कहा कि उनके विरुद्ध दायर मुकदमे सर्फ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रेरित हैं। बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल प्लेटफॉर्म- ट्रुथ पर पिछले हफ्ते शनिवार को एक वीडियो शेयर किया। इसमें न्यायाधीश आर्थर एंगोरोन पर कमेंट करते हुए कैप्शन में लिखा है, इस पागल के पास वर्तमान में कितनी ताकत है, यह सोचकर डर लगता है। वीडियो में न्यूयॉर्क शहर के क्वींसबोरो कम्युनिटी कॉलेज में छात्रों के सामने दिए गए 2015 के भाषणों की क्लिप है। मामले में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर न्यूयॉर्क के एक न्यायाधीश ने 5000 डॉलर का जुर्माना लगाया। अदालत के आदेश पर भड़के रिपब्लिकन नेता ने जज पर भी विवादित टिप्पणी कर दी। जज आर्थर एंगोरोन को ट्रंप ने ‘पागल’ करार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here