नई दिल्ली। वेस्ट बैंक और इराक की राजनयिक यात्रा करने के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार को तुर्की पहुंचे। उनकी इस यात्रा से कुछ घंटे पहले मुस्लिम समर्थकों ने अंकारा में जमकर बवाल काटा। गाजा पर वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के अंकारा पहुंचने से कुछ घंटे पहले, रविवार को फिलिस्तीन समर्थक रैली में सैकड़ों लोगों ने अमेरिकी सैनिकों के आवास वाले हवाई अड्डे पर धावा बोलने की कोशिश की। हालांकि इसे तुर्की पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस को विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा। आपको बता दें कि तुर्की, गाजा में मानवीय संकट बदतर होने के कारण इजराइल की तीखी आलोचना कर रहा है और दूसरी तरफ वह फिलिस्तीनी समूह हमास के सदस्यों की मेजबानी करते हुए टू-स्टेट सॉल्यूशन का समर्थन कर रहा है। इस बीच इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से बाकी देशों की तरह तुर्की में भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में, एक इस्लामवादी तुर्की सहायता एजेंसी ह्यूमैनिटेरियन रिलीफ फाउंडेशन ने गाजा पर इजराइली हमलों और इजराइल के अमेरिकी समर्थन का विरोध करने के लिए दक्षिणी तुर्की के अदाना प्रांत में इंसर्लिक एयरबेस अड्डे पर भीड़ को एकत्रित किया। आपको बता दें कि इंसर्लिक एयरबेस का इस्तेमाल सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट से लड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन को मदद देने के लिए किया जाता है, इसमें अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। विरोध प्रदर्शन के फुटेज में पुलिस को तुर्की और फिलिस्तीनी झंडे लहराते और नारे लगाती भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ते और पानी की बौछारें करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस पर प्लास्टिक की कुर्सियां, पत्थर और अन्य सामान फेंकते हुए भी देखा गया। प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स गिराते और पुलिस से भिड़ते भी देखा जा सकता है।