उत्तराखण्ड में 24 घंटे खुले रहेंगे होटल व ढाबे

0
425


देहरादून। पर्यटकों की भीड को ध्यान में रखते हुए शासन ने आदेश दिये हैं कि उत्तराखण्ड में रेस्टोरेंट, होटल व ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे।
उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश होने के कारण यहां पर साल भर पर्यटकों की भीड रहती है। खासकर नैनीताल, हरिद्वार, ऋषिकेश टिहरी, देहरादून, मसूरी में पूरे साल पर्यटकों की भीड रहती है। कोई सा भी मौसम हो यहां पर घुमने के लिए पर्यटक बहाना तलाश ही लेते हैं। वर्तमान में पहाडी जनपदों में बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व उसके आसपास के क्षेत्रों से पर्यटकों का हुजूम यहां पर एकत्रित हो रखा है। पर्यटक किसी भी मौसम में उत्तराखण्ड का रूख करने से नहीं चूकते हैं। पहाडों में बारिश व बर्फबारी के चलते इस समय यहां पर पर्यटकों की भरमार हो रखी है जिसके चलते शासन ने भी पर्यटको की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आदेश कर दिये हैं कि राज्य में 24 घंटे होटल व ढाबे खुले रहेंगे।
आज यहां उप सचिव शिव विभूति रंजन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड दुकान और स्थापना (रोजगार विनियम एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के प्रावधानों के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य में रेस्टोरेंट, होटल व ढाबा आदि को 24 घंटे की अवधि खुले रखने की अनुमति प्रदान की गयी है। इसके साथ ही उक्त प्रतिष्ठानों में दिन व रात्रि दोनों पालियों में सभी कर्मकारों को कतिपय शर्तो के अधीन कार्य करने की भी अनुमति दी गयी है। वर्तमान में नव वर्ष 2025 के आगमन—अवसर पर अन्य राज्यों से भारी मात्रा में पर्यटक उत्तराखण्ड राज्य में आ रहे है। अतः पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत सभी रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबा आदि के मालिकों से अपील है कि श्रम विभाग के उक्त कानून के अन्तर्गत अपने—अपने रेस्टोरेंट, होटल व ढाबा आदि को 24 घंटे की अवधि में खुला रखेंगे। इस आदेश के बाद पर्यटकों को शायद ही किसी परेशानी का सामना करना पडेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here