हरिद्वार। बंद घर में शराब पीकर चोरी करना चोरों को भारी पड़ गया। चोरों को माल तो मिला लेकिन नशा होने पर एक चोर वहीं सो गया जबकि उसका साथी भाग निकला। मकान मालिक के आने पर उन्होने चोर को नशे की हालत में गिरफ्तार करवा दिया है जिसके साथी की तलाश अब पुलिस कर रही है।
मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के जादूगर रोड का है। यहंा रहने वाले मयंक गोयल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो दिन पहले 28 दिसंबर को वह चंदौसी गए थे। बीती रात करीब पौने बारह बजे जब वह अपने घर आए तो उन्होने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है। घर में एक चोर नशे की हालत में पड़ा मिला। उसके पास से दस हजार की नकदी और सोने की चेन बरामद हुई। पूछताछ में उक्त चोर ने बताया कि उसका साथी जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया है। पीड़ित ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जबकि दूसरे चोर की तलाश जारी है।





