नये बैट्समैन तैयार न होने पर पुराने बैट्समैन तैयार
हल्द्वानी। ट्टहजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले, बहुत निकले मेरे अरमां मगर फिर भी कम निकले, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आज हल्द्वानी में दिए गए बयान जिसमें उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में कहा है कि जब नए बैट्समैन बैटिंग के लिए तैयार न हो तो पुराने और अनुभवी बैट्समैन को भी मैदान में उतरना पड़ता है, यही दर्शाता है वह राजनीति का चुनावी मैदान छोड़ने को तैयार नहीं है भले ही उनकी उम्र उन्हें इसकी इजाजत देती हो या न दे। उनकी राजनीतिक हसरतें अभी भी बाकी हैं।
पूर्व सीएम हरीश रावत आज हल्द्वानी में थे जहां एक पत्रकार द्वारा उनसे यह पूछा गया कि क्या वह 2024 के चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं इस पर हरीश रावत ने कहा कि हम चाहते हैं कि नए बैट्समैन चुनाव मैदान में उतरे लेकिन कई बार नए बैट्समैन मैदान में उतरने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो हमें पुराने और अनुभवी बैट्समैन को ही मैदान में उतारना पड़ता है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हरीश रावत की उत्तराखंड की राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए पहले से ही यह सवाल उठाया जा रहा था कि वह हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि इससे पूर्व वह खुद कई बार यह कह चुके हैं कि अब वह चुनाव लड़ेंगे नहीं चुनाव लड़वायेगें। लेकिन आज उनके द्वारा दिए गए बयान से यही लगता है कि वह अभी चुनावी राजनीति से हटने को तैयार नहीं है। अभी वह अपनी चुनावी राजनीतिक पाली को विराम देने के मूड में नहीं है और 2024 के चुनावी मैदान में उतरने का उन्होंने पूरा मन बना रखा है।