उपराष्ट्रपति के दून पहुंचने पर राज्यपाल ने किया स्वागत

0
342
  • गंगोत्री के लिए हुए रवाना, केदार व बद्री धाम भी जायेंगेे
    देहरादून। तय कार्यव्रQम के अनुरूप उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड आज सुबह साढे ग्यारह बजे के आसपास दून स्थित जीसीटी हैलीपैड पहुंचे जहां उनका राज्यपाल गुरूमीत सिंह ने स्वागत किया। उपराष्ट्रपति अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड आये हैं। उनका उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला उत्तराखण्ड दौरा है। उपराष्ट्रपति धनखड यहां से 12 बजे के आसपास विशेष हैलीकाप्टर से उत्तरकाशी के हर्षिल के लिए रवाना हो गये। हर्षिल से वह आज ही सडक मार्ग से सबसे पहले गंगोत्री जायेंगे जहां वह मां गंगा के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह वापस हर्षिल हैलीपैड से देहरादून वापस आयेंगे तथा आज रात राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
    जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति कल केदार और भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने जायेंगे तथा वापस दून आकर वन अनुसंधान केन्द्र में आयोजित होने वाले लेड इनिसेटिव समारोह में भाग लेने और अपना सबोधन देने कल रात आठ बजे के आसपास उपराष्ट्रपति का दिल्ली वापसी का कार्यव्रQम है। उनके इस दो दिवसीय दौरे के लिए शासन प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा इंतजाम किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here