September 17, 2024लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन द्वारा प्रमुखता से उठाए गए जातीय जनगणना के मुद्दे पर अब देश के प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच महासंग्राम छिड़ चुका है। इस चुनाव में संविधान की प्रति हाथ में लेकर घूमने वाले राहुल गांधी अभी इस बात का दावा कर रहे हैं कि वह हर हाल में देश में कास्ट सेंसस करा कर रहेंगे तथा 50 फीसदी की आरक्षण सीमा को तोड़ा जाएगा। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और भाजपा देश में जातीय जनगणना कराने का हमेशा विरोध करती आई है। लेकिन विपक्ष के दबाव के बीच अब एनडीए के सहयोगी दल टीडीपी और जेडीयू तथा चिराग पासवान की पार्टी द्वारा जातीय जनगणना का खुला समर्थन करने तथा मोहन भागवत की मोदी से नाराजगी के कारण संघ का भी इसके लिए तैयार होने से पीएम व केंद्र सरकार के सामने नया संकट खड़ा हो गया है। जो सरकार को अस्थिर करने की हद तक जा पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो इसका तोड़ निकालने के लिए काफी समय से देश में सिर्फ चार जातियों की बात कही जाती है वह कहते हैं कि महिलाएं, युवा, किसान और गरीब यही चार जातियां हैं जिनके उत्थान के लिए उनकी सरकार काम कर रही है। हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पर काम करने वाले संघ व भाजपा यह कतई भी नहीं चाहते हैं कि उनके द्वारा लंबे समय के प्रयासों के बाद जो हिंदुत्व का नैरेसन गढ़ा गया है वह जातीय जनगणना के आगे ध्वस्त हो जाए। कटृर हिंदुत्व तथा सनातन के सहारे अपने भविष्य का भवन निर्माण का जो सपना वह संजोय बैठे थे उन्हें लगता है कि जातीय जनगणना से देश का सामाजिक ढांचा तहस—नहस हो जाएगा और देश की एकता और अखंडता को खतरा पैदा हो जाएगा। लेकिन जिस तरह कास्ट सेंसस को दलितो, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ—साथ आर्थिक रूप से कमजोर स्वर्ण का समर्थन मिल रहा है वह भाजपा और संघ के अस्तित्व के लिए भी एक बड़ा खतरा बन चुका है। यही कारण है कि संघ के अंतरराष्ट्रीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा है कि संघ को जातीय जनगणना से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसका प्रचार राजनीतिक हितों के लिए नहीं होना चाहिए। यह बड़ी अजीब सी बात है कि जब जातियों पर आधारित राजनीति का बोलबाला देश में हो रहा हो तो वहां यह कैसे संभव है। मंडल कमीशन से लेकर राम मंदिर आंदोलन तक जातिगत राजनीति से ऊपर नहीं रहे तो जातीय जनगणना को राजनीति से अलग भला कैसे रखा जा सकता है। कांग्रेस नेता जयशंकर रमेश ने संघ के वक्तव्य पर कई सवाल उठाते हुए कहा है कि संघ जातीय जनगणना हो या न हो इस पर फैसला सुनाने वाला वह कौन होता है? उसे इस पर नसीहत करने का अधिकार किसने दिया है कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मीडिया में यह भी खबरें आ रही है कि भाजपा और संघ ने राहुल गांधी के एजेंडे के आगे घुटने टेक हैं लेकिन इस तरह की बेबुनियाद खबरें जो सोशल मीडिया पर चल रही है उनका कोई मतलब नहीं है। न तो संघ जातीय जनगणना के मुद्दे पर इतनी आसानी से सहमत होने वाला है कि एक व्यक्ति ने एक बयान दे दिया और बस हो गया। न ही भाजपा को यह सहज स्वीकार्य हो सकता है। 2025 में अपनी स्थापना के 100 साल के जश्न पर इस सवाल के साथ मनाने पर भला कैसे तैयार हो सकता है कि उसका 100 साल की उपलब्धियां को शून्य कर दिया जाए। खैर अब कास्ट सेंसस का यह मुद्दा इतना बड़ा हो चुका है कि इसका मुकाम तक पहुंचना भी जरूरी है तथा इस मुद्दे पर राजनीतिक महासंग्राम भी सहज थमने वाला नहीं है। देश की सरकार को इसमें आपत्ति भी नहीं होनी चाहिए क्योंकि उसे हर जानकारी रखने का अधिकार है।
September 17, 2024केजरीवाल के प्रस्ताव को आप विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकारा नई दिल्ली । दिल्ली को अगला मुख्यमंत्री मिल गया है। लंबे कयास के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा। केजरीवाल के प्रस्ताव पर सभी विधायकों ने खड़े होकर इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। आतिशी आप दिल्ली विधायक दल की नेता चुनी गई हैं। केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी को चौंका दिया और अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। साथ ही यह भी कहा कि न सिर्फ वह बल्कि मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। इसके बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में कयासों का दौर शुरू हो गया। इससे पहले केजरीवाल के आज मंगलवार को इस्तीफा देने की संभावना के बीच आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक साढ़े 11 बजे बुलाई, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की गई। आज ही केजरीवाल शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इसी दौरान उनके इस्तीफा सौंपने की संभावना है। आप की ओर से जानकारी दी गई दिल्ली विधानसभा का सत्र अगले हफ्ते 26-27 सितंबर को बुलाया जाएगा। इससे पहले पार्टी से जुड़े एक पदाधिकारी ने कहा, “पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद आज दोपहर 12 बजे नए सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी।” अरविंद केजरीवाल ने 2 दिन पहले रविवार को सीएम पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले का ऐलान किया था कि वह अब सीएम की कुर्सी पर तब बैठेंगे जब जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र देगी।
September 16, 2024देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा नवनिर्माण एवं सृजन के देवता हैं। विश्वकर्मा जयंती का यह पर्व प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उद्यमियों, शिल्पियों व श्रमवीरों को सम्मानित करने का भी अवसर है।मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि शिल्प, कला, विज्ञान और तकनीक के अधिष्ठाता विश्वकर्मा द्वारा दिखाए गए जनकल्याण के मार्ग को अपनाकर देश एवं उत्तराखण्ड की उन्नति में योगदान देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश की तरक्की तभी संभव है जब उस प्रदेश के लोग जनकल्याण के मार्ग को अपनाकर विकास में अहम भूमिका निभाएं।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस अवसर पर हमें निर्माण के क्षेत्र में नई तकनीक का उपयोग कर देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदार बन कर राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प भी लेना होगा।
September 16, 2024100 यूनिट बिजली खर्च करने वालो के बिल में 50 फीसदी की छूट देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर राज्य के ऊर्जा विभाग ने सबसे बड़ा फैसला लेते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। राज्य में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों के बिल में 50 फीसदी की छूट सब्सिडी के तौर पर सरकार वहन करेगी।बता दें कि पहाड़ के ऐसे हिम अच्छादित क्षेत्र है जो कि हाई एल्टीट्यूड की श्रेणी में आते हैं वहां यह छूट 200 यूनिट बिजली तक मिलेगी। राज्य में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 11 लाख 80 हजार के करीब है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में यह ऐलान किया। जानकारी देते हुए सचिव ऊर्जा, आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया है कि आज मुख्यमंत्री के एलान के बाद, जल्द ही लोगो को यह लाभ मिलेगा।
September 16, 2024देहरादून। गणेश पंडाल में कढी चावल के भण्डारे को लेकर गोली चलाने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार मन्नूगंज डांडीपुर मौहल्ले में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। सात सितम्बर को गणेश मूर्ति स्थापित कर रोज पूजा अर्चना के बाद भण्डारे का आयोजन किया जाता है। तीन पहले भी पूजा अर्चना के पश्चात पंंडाल में कढी चावल का भण्डारा बांटा जा रहा था तभी वहां पर आशीष बजरंगी अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पर पहुंचा और वह सीधे भण्डारा बनाने वाले स्थान (किचन) में पहुंचकर भण्डारा मांगने लगा तो वहां पर मौजूद युवकों ने उनको कहा कि भण्डारा पंडाल में बंट रहा है वहीं जाकर ले लो। इतना सुनते ही आशीष बजरंगी आग बबूला हो गया और उसने सरेआम पिस्टल निकाल ली और धमकाने लगा। पिस्टल देखकर वहां पर अफरा तफरी मच गयी। अभी वहां पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते आशीष ने हवा में फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां पर दहशत फैल गयी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले की आशीष बजरंगी अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया। शहर कोतवाल चन्द्रभान सिंह अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा और इस तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
September 16, 2024बंधक बनाये गये युवकों को भारतीय दूतावास के माध्यम से लाया गया वापस चम्पावत। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उत्तराखण्ड के युवकों को स्कैमिंग का कार्य कराये जाने हेतु गैर राष्ट्र म्यंामार को बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। वहीं पुलिस द्वारा बंधक बनाये गये सभी युवकों को भारतीय दूतावास के माध्यम से वापस लाया गया है।मामला चम्पावत के बनबसा क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बीती 10 जुलाई को राजेन्द्र सिह सौन पुत्र राम सिह निवासी ग्राम गुदमी भ्ौसाझाला बनबसा चम्पावत द्वारा थाना बनबसा में तहरीर देकर बताया गया था कि मेरा पुत्र ललित सोन अपने दोस्तों विकास, कमलेश व 3 खटीमा के युवकों के साथ घर से रोजगार की तलाश में दिल्ली के लिए निकला था जहां से ये लोग बैंकाक निकल गये। जिनसे अब कोई सम्पर्क हो पा रहा है और न ही इनका कुछ पता चल पा रहा है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। मामला गुमशुदा युवकों की बरामदगी व गैर राष्ट्र बैकांक म्यंामार से सम्बन्धित था इसलिए पुलिस ने गुमशुदा युवकों की सकुशल बरामदगी व घर वापसी के लिये भारतीय दूतावास से पत्राचार किया। वहीं जांच के आधार पर सामने आया कि राहुल उपाध्याय ने अपने दोस्त गुजरात निवासी जय जोशी जिसका वास्तविक नाम जयदीप रामजी टोकड़िया के साथ मिलकर उत्तराखण्ड राज्य से 7 युवाओं व अन्य राज्यों के बेरोजगार युवकों को अपनी बातों में बहला फुसलाकर विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें भारत से गैर राष्ट्र बैकाक बुलाकर विदेशी कम्पनियों को 10,000/—थाई भाट व्यक्ति के हिसाब से बेच दिया है। जहां विदेशी कम्पनियों द्वारा उन्हें म्यामार में गोपनीय स्थान पर ले जाकर उनसे स्कैमिंग का काम कराने के लिए बंधक बना लिया गया है तथा काम न करने पर उन युवकों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार कर जबरदस्ती काम कराया जा रहा है। साथ ही बन्धक बनाये गये युवकों को वापस भारत देश भेजने के लिए उनसे भारी भरकम धनराशि की मांग कर वसूल की गयी है। आरोपी जय जोशी जिसका वास्तविक नाम जयदीप रामजी टोकड़िया है जो कि गुजरात के गांव टुकड़ा पोरबन्दर(गुजरात) में होना प्रकाश में आने पर पुलिस ने 13 सितम्बर को उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्त राहुल उपाध्याय के साथ मिलकर बनबसा क्षेत्र के 3 तथा खटीमा क्षेत्र के 3 युवकों को बहला फुसलाकर बैकाक बुलाया था जहां से उन्हे विदेशी कम्पनियों के हाथों 10000/— थाई भाट प्रति व्यक्ति के हिसाब से बेच दिया था। मुकदमे से सम्बन्धित आरोपी राहुल उपाध्याय का वर्तमान में दुबई भाग जाना प्रकाश में आया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वहीं भारतीय दूतावास के सहयोग से उक्त सभी गुमशुदाओ को सकुशल भारत राष्ट्र उनके घर पहुचा दिया गया है।