शासन ने किये 25 आईएएस व पीसीएस के तबादले

0
429

वीर सिंह बुदियाल बने दून के अपर नगर आयुक्त

देहरादून। शासन ने 25 आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए वीर सिंह बुदियाल को अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून का कार्यभार सौंपा।
आज यहां शासन ने 25 आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए आईएएस मनुज गोयल को अपन आयुक्त निगर निगम दून से अपर सचिव ग्राम्य विकास पद पर भेजा इसके साथ ही संदीप तिवारी को सीडीओ नैनीताल एव एमडी केएमवीएन अतिरिक्त कार्यभार से एमडी केएमवीएन (मूल तैनाती), वरूण चौधरी को सीडीओ पिथौरागढ से नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार, अभिनव शाह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूडकी से सीडीओ चमोली, नंदन कुमार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी से सीडीओ पिथौरागढ, दिवेश शाशनी डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूडकी, डा. दीपक सैनी को डिप्टी कलेक्टर चमोली से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी का कार्यभार सौपा। इसके साथ ही पीसीएस अशोक कुमार पाण्डेय अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून से सीडीओ नैनीताल, डा. ललित नारायण मिश्र को मुख्य विकास अधिकारी चमोली से अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून, श्याम सिंह राणा को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी, तथा स्टाफ आफिसर—अध्यक्ष राजस्व परिषद से अपर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग, वीर सिंह बुदियाल को अपर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग से अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून, अनिल गर्ब्याल को महाप्रबन्धक गढवाल मण्डल विकास निगम तथा एसीईओ उत्तराखण्ड सिविल एविएशन डेवलमेंट अर्थारिटी का अतिरिक्त प्रभार से महाप्रबंधक (प्रशासन) उत्तराखण्ड परिवहन निगम एवं स्टाफ आफिसर उत्तराखण्ड राजस्व परिषद का अतिरिक्त प्रभार, दयानन्द सरस्वती नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार तथा उपकुम्भ मेलाधिकारी हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार से महाप्रबंधक गढवाल मण्डल विकास निगम तथा एसीईओ उत्तराखण्ड सिविल एविएशन डेवलमेंट अर्थारिटी का अतिरिक्त प्रभार, आईएएस अशीष भटगाई को निदेश समाज कल्याण हल्द्वानी से अभी रिक्त रखा गया है। पीसीएस भवान सिंह चलाल को निदेशक सेवायोजन हल्द्वानी से निदेशक मण्डी परिषद रूद्रपुर, राजकुमार पाण्डेय को सम्बद्ध कार्यालय आयुक्त नैनीताल से डिप्टी कलेक्टर चमोली, रविन्द्र कुमार जुवांठा को डिप्टी कलेक्टर चमोली से डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, अनिल शुक्ला डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ से डिप्टी कलेक्टर रूद्रप्रयाग,आईएएस सुश्री वरूणा अग्रवाल को जनपद प्रशिक्षण से डिप्टी कलेक्टर अल्मोडा, सुश्री अनामिका को जनपद प्रशिक्षण से डिप्टी कलेक्टर पौडी, आशीष कुमार मिश्रा को जनपद प्रशिक्षण से डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ का कार्यभार सौपा गया। इसके अतिरिक्त पीसीएस स्मृता परमार को डिप्टी कलेक्टर पौडी से उप सचिव उत्तराखण्ड सूचना आयोग देहरादून, सचिवालय सेवा की श्रीमति गरिमा रौकली को अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से अपर सचिव सिंचाई लघु सिचाई उमेश नारायण पाण्डेय को अपर सचिव सिंचाई, लघु सिचाई, उघोग एवं निदेशक राजकीय मुद्रणालय रूडकी से प्रतिक्षा में रखा गया तथा आईआरटीएस हरीश रैरटोलिया को बाध्य प्रतीक्षा से अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद का कार्यभार सौपा गया तथा सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here