हरिद्वार। हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दो लोगों की रात में ही मौत हो गई थी जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा है। घटना से पुलिस प्रशासन व आबकारी महकमे में हड़कंप मच गया है और आनन—फानन में पुलिस बल के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर भी पहुंच चुके है। चर्चा है कि कुछ अन्य लोगों की भी जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। वहीं मामले में जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा चार लोगोें की मौत की पुष्टि की गयी है।
बता दें कि कुछ वर्ष पहले भी हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत का मामला सुर्खियों में रहा है। जानकारों की माने तो हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते इन दिनों कुछ लोगों द्वारा वोट की गणित गड़बड़ाने हेतू अवैध रूप से गांव क्षेत्रों में लाई गयी शराब बांटी जा रही है। सूंत्रो का दावा है कि कल देर रात लक्सर सर्कल के फूलपुर गांव में इसी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते शराब बांटी गयी थी। जिसे पीकर दो लोगों की देर रात ही मौत हो गयी थी। जबकि दो अन्य लोगों की अस्पताल ले जाते हुए मौत हुई है। वहीं लक्सर सर्कल के फूलपुर गांव में हुई जहरीली शराब से 4 लोगों की मौत के मामले में आबकारी महकमा खासा अलर्ट नजर आ रहा है घटना का संज्ञान लेते हुए अवकाश के दिन भी आबकारी मुख्यालय खुलवाया गया है लक्सर सर्कल के समस्त स्टाफ को निलंबित करते हुए आबकरी मुख्यालय अटैच करने की तैयारी है।
वहंीं मामले में जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे का कहना है कि कुल चार लोगों की मौत हुई है। जिनमें से एक व्यक्ति ने दो दिनों से कोई शराब नहीं पी जबकि एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला थाने में दर्ज है। वहीं दो लोगों की मौत जो अभी तक जानकारी मिल रही है शराब की ओवरडोज से हुई है। उनका कहना है कि यदि नकली शराब या मिलावटी शराब क्षेत्र में आयी होती तो अस्पताल में भर्ती होने वालो की संख्या कई गुना होती। उन्होने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है।