पूर्व सीएम हरीश रावत ने बिजली की समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरना दिया

0
144

हरिद्वार/ रुड़की। बिजली की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय में धरना दिया। रुड़की में वोट क्लब के समीप अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज बिजली की समस्याओं को लेकर लोग बहुत परेशान है। अघोषित 10 से 12 घंटे तक की कटौती से जन जीवन अस्त व्यस्त है तो बिजली की बढ़ती दरें लोगों को आर्थिक रूप से परेशान कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि विभाग पूंजीपतियों पर लाखों रुपयों के बकाया को छोड़कर किसानों मजदूरों के घरों में छापेमारी करता है और उनका उत्पीड़न करता है। किसानों को ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए महीनो चक्कर काटना पड़ता है तो वहीं अधिक बिलों के कारण उन्हें दिक्कतें होती हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि ऐसे अधिकारियों की लिस्ट बनाएं जो लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। जिन लोगों के अधिक बिल आए हैं और वह वसूले गए हैं। कांग्रेस की सरकार आने पर बिजली के बिल वापस करवाएंगे। अधिकारियों को चेताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी पैसों का इंतजाम रखें। जिस अधिकारी के सर्किल में सबसे अधिक कटौती हो रही है कार्यकर्ता उसका नाम नोट कर लें उसे कांग्रेस की सरकार आते ही रिटायर किया जाएगा।
भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं सर पर हैं और लगातार बिजली कटौती की जा रही है ऐसे में छात्र छात्राओं की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को भी बिजली न आने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है फसलों पर इसका प्रभाव पड़ रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता, श्रीगोपाल नारसन, आदित्य राणा, परवेज अहमद, कलीम खान, गुड्डू, आदेश सैनी, हेमन्द्र चौधरी, अनीश, सुभाष सैनी, सेठपाल परमार, अनिल पुंडीर, बेबी खन्ना, यासीन आफत, राव शेर मोहम्द, राव आफाक, परवेज अहमद, दीपक वर्मा, मरगूब कुरैशी, डॉ अताउर्रहमान सहित काफी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here