टिहरी विस्थापितों की समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बैठे धरने पर

0
140

देहरादून। टिहरी विस्थापितों की समस्याओं को लेकर व उनको मालिकाना हक दिलाने के लिए भारी बारिश में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मौन रखकर धरना दिया।
आज यहां पूर्व निर्धारित कार्यव्रQम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भारी बारिश के चलते टिहरी विस्थापितो के साथ गांधी पार्क के बाहर मौन रखकर धरने पर बैठ गये। इस दौरान उनका कहना था कि पिछले 42 साल बीत जाने के बाद भी टिहरी विस्थापितों को न्याय नहीं मिला है। उनका कहना है कि सरकार ने उनको मकान व जमीन तो दी है लेकिन उनको उसका मालिकाना हक नहीं दिया है। वह अपनी जमीनों व मकानों पर बैंक से ऋण नही ले सकते हैं। सरकार ने उनके साथ छलावा किया है। रावत का कहना है कि टिहरी विस्थापितो ने प्रदेश के विकास के लिए अपने वर्षो से बसे बसाये घर व जमीनें सरकार को बांध बनाने के लिए दे दिये लेकिन सरकार ने उनको विस्थापित तो कर दिया लेकिन उनको मालिकाना हक नहीं दिया है। वह अपने मकानों व जमीनों के मालिक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक टिहरी विस्थापितों को उनका मालिकाना हक नहीं मिल जाता वह संघर्ष करते रहेंगे।ा धरने में सहकारी बाजार अध्यक्ष विरेन्द्र पोखरियाल, संजय थापा, आशीष उनियाल, महिपाल शाह, राजेश उनियाल आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here