आईपीएल में सट्टा लगाते पांच छात्र गिरफ्तार, 70 बोतल शराब व नगदी बरामद

0
478

देहरादून। आईपीएल में सट्टा लगा रहे बीएससी, एमएससी के पांच छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारों की नगदी व 70 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद कर ली। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी द्वारां आईपीएल मैच के दौरान सटृा लगाने तथा नशीले एवं मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है। गठित पुलिस टीम को गत रात्रि में सूचना मिली कि पंडितवाडी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में काँलेज के कुछ छात्राें द्वारा आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सटृा लगाया जा रहा है। उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में कोतवाली कैन्ट तथा एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा उक्त घर पर दबिश दी गयी तो मौके पर पुलिस टीम को 05 लोगों को गिरफ्तार किया जो आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सटृा लगाते हुये मिले, जिनके पास से ऑनलाइन सटृे में प्रयुक्त किये जा रहे 07 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, रजिस्टर, 23,000 रूपये नगद व अन्य समान बरामद किया गया। मकान की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उनके पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का भी बरामद हुयी। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आदित्य अमन पुत्र राजेश किशोर निवासी ग्राम रतनपुर थाना रतनपुर जिला बेगूसराय, बिहार, यू.आई.टी. प्रेमनगर में एम.बी.ए. प्रथम वर्ष का छात्र, प्रणव कुमार डॉलर पुत्र अमरेंद्र कुमार निवासी बली गांव जिला वैशाली बिहार, जे.बी. आई. टी. सहसपुर में बी.एस.सी का छात्र, आमिर कुमार पुत्र नवीन प्रसाद ग्राम नाव कोठी थाना कोठी जिला बेगूसराय बिहार, जे.बी. आई. टी. सहसपुर में बी0एस0सी0 का छात्र, सत्यम पुत्र कमल सिंह निवासी एमडीडीए डालनवाला मूल वाहिद जिला बेगूसराय बिहार में यू.आई.टी. प्रेमनगर में एम.एस.सी. का छात्र, हर्ष कुमार पुत्र मृत्युंजय निवासी थाना मटिहानी, जिला बेगूसराय बताये। पूछताछ में आदित्य अमन द्वारा बताया गया कि वे सभी मूलरुप से बेगूसराय बिहार के रहने वाले है तथा देहरादून में रह कर अलग—अलग काँलेजो से पढाई कर रहे है। अपने महंगे शौको को पूरा करने के लिए वह लोग आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सटृा खिलाते है तथा हरियाणा व चण्डीगढ से सस्ते दामो में शराब लाकर कॉलेज के छात्रो को बेचते है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here