वित्त मंत्री ने किया 89.230 हजार करोड़ का बजट पेश

0
146
  • गरीब, किसान, महिलाओं व युवाओं पर फोकस
  • स्वरोजगार के लिए 40, अटल आयुष्मान के लिए 500 करोड़
  • पीएम मोदी को राज ऋषि की संज्ञा दी, धामी को यूसीसी पर सराहा

देहरादून। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2024—25 का बजट विधानसभा में पेश कर दिया है। 89.2 30 हजार करोड़ के इस बजट में गरीब, किसान, युवा और महिलाओं पर विशेष फोकस किया गया है। वित्त मंत्री का कहना है कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के ट्टसबका साथ सबका विकास, के मंत्र पर काम कर रही है। बजट में राज्य के समग्र विकास और सुरक्षित तथा सुशासित उत्तराखंड तथा मुख्यमंत्री धामी के विकल्प रहित संकल्प की अवधारणा का परिपालन करने की बात कही गई है।
जहां तक बजट के आकार की बात है तो बीते वित्तीय वर्ष में उनके द्वारा 88 हजार करोड़ के सापेक्ष इस बजट कों मामूली सी बढ़ोतरी के साथ इस 89.230 हजार करोड़ का रखा गया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजऋषि की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड एक धार्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में स्थापित हो रहा है। उन्होंने प्रदेश में मानस खंड मंदिर माला परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए हमने बजट में 50 करोड रुपए का प्रावधान किया है। जिससे राज्य के 49 मंदिरों को विकसित किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मुख्यमंत्री धामी के विकल्प रहित संकल्प की अवधारणा पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने एक साल पहले सभी के लिए समान कानून लाने का संकल्प लिया था जिसे हम यूसीसी के विधानसभा में पास होते ही पूरा कर चुके हैं। तथा उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां सभी धर्म—जातियों के लोगों के लिए समान कानून लागू होंगे। उन्होंने कहा कि यूसीसी कानून के लागू होने का मतलब है बाल विवाह, तलाक जैसी सामाजिक बुराइयों के खात्मों की गारंटी।
वित्त मंत्री ने अपने बजटीय भाषण में कहा कि हमने महिलाओं के सशक्तिकरण व युवाओं के कल्याण और रोजगार की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाये हैं। राज्य में बीते दिनों हुए इन्वेस्टर्स समिट में 3.5 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं जिनको धरातल पर उतारने के लिए सरकार ढांचागत व्यवस्था में सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है उघोगों के आने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और पलायन भी रोका जा सकेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि उनके बजट में रोजगार और स्वरोजगार की व्यवस्था की गई है। स्वरोजगार के लिए इस बजट में 40 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है वहीं कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 144 करोड़ का बजट दिया गया है। जिससे राज्य में पर्यटन उघोग को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और एक गरीब आदमी को भी इलाज मिल सके इसके लिए चलाये जाने वाली अटल आयुष्मान योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है।
बजट में उन्होंने समाज कल्याण और पेंशन के लिए 1, 387 करोड़ तथा गौ संरक्षण के लिए 37 करोड़ और छात्रवृत्तियों के लिए 10 करोड़, साइंस सिटी के लिए 20 करोड़ तथा खाघान्न आपूर्ति के लिए 600 करोड़ का प्रावधान किया है। उन्होंने अमृत योजना के लिए 10 तथा बस अड्डों के विकास के लिए 40 लाख, मेरा गांव मेरी सड़क के लिए 8 करोड़ तथा स्वरोजगार के लिए अपने बजट में 40 करोड रुपए की व्यवस्था का प्रावधान किया है। समाचार लिखे जाने तक वह सत्र में किस मद पर कितना खर्च होगा इसकी जानकारी दे रहे थे। आयुष्मान मिशन के लिए बजट में 96 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here