कुख्यात राठी के नाम से होटल कारोबारी से मांगी रंगदारी, जांच शुरू

0
503

हरिद्वार। कुख्यात सुनील राठी के नाम से एक होटल कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार में होटल कारोबारी को सुनील राठी गैंग के नाम से धमकी मिलने पर हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला कनखल के विष्णु गार्डन निवासी सन्नी कपूर से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि उन्हे 6 नवंबर को कॉल करके सुनील राठी के नाम से धमकी दी गई और रंगदारी न देने पर जान से मारने की बात भी कही गई।
बता दें कि कुख्यात सुनील राठी इन दिनों जेल में है और वह जेल से ही अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है। वहीं दूसरी ओर होटल कारोबारी ने पूरी घटना पुलिस को बताई और पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जांच में काल करने वाले मोबाइल की लोकेशन दिल्ली बताई गई है। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here